Last week....saw a movie called ANURANAN which starred Rahul Bose, Raima sen and Rajat Gupta. Its a must watch. The story was very moving. The best part i thought was the cinematography which was fabulous and believe me after a loong time (after FIZA was released) has a movie inspired me to write a piece of poetry....i wrote in hindi and its called NISHABD.
निशब्द
निशब्द होता है अनंतकाल के लिए,
शब्दों में क्यूँ रंगून फिर तुम्हे,
जब महसूस कर सकता हूँ तुम्हे हर पल,
हर पल जब देखे बिना ही देख सकता हूँ,
धुंध भरी उन राहों में मीलों चलके,
बर्फ की उन पहाडियों को मैं घंटों बस देखता रहा,
उन खामोशियों को क्यूँ करूं बयान मैं,
जब निशब्द ही मॅन एक कविता पढ़ चूका है
पर आगे नहीं जा सकती यह खामोशी और,
क्यूंकि एक सीमा है हर ख़ुशी की, हर सुन्दरता की,
शहर के शोरों में खुद की आवाज़ ना सुन पाऊँगा,
छोडे जा रहा हूँ तुम्हे यहाँ, वापस ना ले जा पाऊँगा
vikram
Be Happy and Life will blossom!
7 years ago